CGVYAPAM : FCFI 22 खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक के पद पर निकली भर्ती।



छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण संचालनालय, रायपुर के अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (FCFI 22)के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती के लिए Cg Vyapam ऑनलाइन करने के सम्बद्ध में अधिसूचना जारी कर दिया है। आवेदन करने से पूर्व अधिसूचना पढ़ लेवें जैसे - आवेदन ऑनलाइन करने की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, प्रवेश पत्र, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र अन्य सभी की जानकारीयां के लिए हमारे वेबसाइट को प्रति दिन विजिट करें। 

 खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (FCFI 22)

Name Of Posts No Of Posts
FCFI 22 84

आवेदन करने के लिये आवश्यक तिथियां 

Cg Vyapam Vacancy Dates
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 07-01-2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30-01-2022
त्रुटि सुधार करने की तिथि 31-01-2022
प्रवेश पत्र घोषणा 11-02-2022
परीक्षा 20-02-2022 
 

आवेदन करने के लिए आवश्यक LINKS


Cg Vyapam Post Name Links
Vibhagiya Niyam FCFI22 Click Here
Vyapam Pariksha Nirdesh FCFI22 Click Here
Syllabus FCFI22 Click Here
Online Form FCFI22 Apply
Track Application FCFI22 Check Here
Check Trasaction VDAG21 Check Here   

इसे भी पढ़े->>> CG VYAPAM Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ में विभिन्न पदों पर भर्ती


आवेदन शुल्क 

FCFI 2022 CG Vyapam के पद के लिए आवेदन करने के लिए व्यापम द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क Category के अनुसार अलग अलग शुल्क रखा गया है नीचे सारणी मे  प्रदर्शित किया गया हैं ।


जाति (Category) शुल्क (Fees)
अनु.जन.जाति (ST) 200
अनु.जाति (SC) 200
OBC 250
General 35

पात्रता 

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (FCFI 22) के पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की की उपाधि धारण करता हो तथा छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी हो। 

आयु सिमा 

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (FCFI 22) के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 01-01-2022 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। 
आयु में छूट हेतु व्यापम द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवें। 

आवेदन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज 

खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (FCFI 22) के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्कैन किया हुआ अपना पासपोर्ट Size का फोटो जिसकी Size 40 - 60 kbps की तथा अभ्यर्थी की स्वयं का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर 20-40 kbps दोनों jpg /jpeg Format होना चाहिए। 

 

आवेदन कैसे करें (How To Apply Form )

  1. पहले https://vyapam.cgstate.gov.in/ वेबसाइट खोल लेनी है। 
  2. फिर Online Application Form पर क्लिक करें। 
  3. फिर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरक्षण संचालनालय, रायपुर के अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति के निरीक्षक पदों हेतु भर्ती (FCFI22 ) को क्लिक करें। 
  4. फिर निचे Online Application Form - FCFI22 पर क्लिक करें। 
  5. फिर हाँ ,हाँ  पर टिक लगा कर आगे बड़े। (यदि छत्तीसगढ़ के निवासी हो तो और पद के लिए पात्रता रखते हो तो हाँ पर अन्यथा नहीं पर क्लिक करें )
  6. फिर अपना फोटो , हस्ताक्षर अपलोड कर के अपना सारा डिटेल डालें। 
  7. फिर capcha भर के Submit करें। 
  8. अगले पेज पर सारा अपना डिटेल चेक कर के Continue पर करे। 
  9. फिर पेमेंट मोड़ में जिस माध्यम से फीस पेमेंट करना चाहते है उस पर क्लिक कर के पेमेंट कर लेवे। 
  10. फीस पेमेंट सक्सेस होने के बाद अपना भरे हुए Form का Print Out निकाल लेवें। 


 



ADMISSION OPEN 

 Join Now Your Bright Future Important Course 

Tally GST Bussy Accountng DCA PGDCA All Computer Course

 Near Ambikapur Contect Us. 6264514609