CG Vyapam Supervisor Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ व्यापम सुपरवाइज़र भर्ती 2021

CG Vyapam Supervisor Recruitment 2021| छत्तीसगढ़ व्यापम  सुपरवाइज़र भर्ती 2021 



 CG Vyapam Recruitment 2021: महिला एवं बाल विकाश विभाग छत्तीसगढ़ में तलाश कर रहे इच्छुक बेरोजगारों को Cg Supervisor Vacancy रोजगार पाने का अच्छा सुनहरा अवसर है सीजी व्यापम के सुपरवाइज़र भर्ती 2021 के इच्छुक उम्मीदवार जो Women and Child Development Department Chhattisgarh द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते है और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हो वो इस पद  CG VYAPAM SUPERVISOR APPLICATION FORM के लिए आवेदन कर सकते है|

CG VYAPAM SUPERVISOR APPLICATIO Recruitment से जुडी विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन फ़ीस एवं अन्य जानकारी के लिए हमारे पुरे पेज को पढ़े |

Cg Vyapam Supervisor Jobs Important Dates

महिला बाल विकाश विभाग के सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 03-12-2021 है तथा अंतिम तिथि 30-12-2021 है इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते है | 

दिन आवश्यक तारीख
ऑनलाइन करने की तिथि 03-12-2021
आवेदन की अंतिम तिथि 30-12-2021
परीक्षा की तिथि (संभावित) 23-01-2022
 

Cg Vyapam Supervisor  Jobs Details of Post

पद का नाम पदों की संख्या
महिला पर्यवेक्षक 200 पद
कुल पद 200 पद

शैक्षणिक योग्यता - सीजी व्यापम सुपरवाइजर  पद के वकैन्सी के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य है |
खुली सीधी भर्ती  लिए शैक्षणिक पात्रता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्दालय से स्नातक की या समतुल्य उपाधि होना अनिवार्य है | 
परिसीमित सीधी भर्ती के लिए 10+2 पद्धति से बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | 

व्यापम सुपरवाइजर भर्ती 2021 

Official Website CLICK HERE
NOTIFICATION  CLICK HERE
ONLINE FORM CLICK HERE
SYLLABUS CLICK HERE
 
आयु सीमा -  सीजी व्यापम सुपरवाइजर पद के वकैन्सी के लिए 01-01-2021 को 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए तथा 01-01-2021 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए
सीजी व्यापम द्वारा उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गयी है,और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है| अन्य उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य महिला वर्ग के लिए आयु में छूट है वो लागु रहेगी | 
Application Fees Details

महिला बाल विकाश के सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते है | 

वर्ग शुल्क
सामान्य 350/-
अन्य पिछड़ा वर्ग 250/-
अनुसूचित/ अनुसूचित जन जाति 200/-
 


How to Apply Supervisor Recruitment

सुपरवाइजर पद के ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन सीजी व्यापम के आधिकारिक पोर्टल vyapam.cgstate.gov.in के ऑनलाइन मोड़ पर जाकर किया जा सकता है| आवेदन करने से पहले CG Vyapam Supervisor job Nottification को अच्छे से अवलोकन कर लेवें |

वेतन मान 

महिला एवं बाल विकाश विभाग सुपरवाइजर पद के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हें  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 7th Pay Commission के आधार पे वेतन दिया जायेगा | 

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े 

वेतनमान - 5200-20200
ग्रेड वेतन - 2400/- (मैट्रिक लेवल 06 )

ऑफिसियल नोटिफिकेशन 

ADMISSION OPEN