District & Sessions Judge Raipur Recruitment 2021-2022

 कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के सामान्य स्थापना पर निकली 67 विभिन्न पदों पर भर्ती 



District Court Raipur Recruitmet 2022 जिला एवं सत्र न्यायलय रायपुर (District & Session Court Raipur) ने विभिन्न विभाग में रिक्त Assistent Grade Jobs के लिए सरकारी नौकरी विज्ञापन जारी किया है। 

इस सरकारी नौकरी Govt Jobs पर आवेदन करने के प्रारंभिक तिथि , अंतिम तिथि , शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , आवेदन प्रक्रिया , अनुभव एवं चयन प्रक्रिया सभी जानकारिया निचे दी गयी है।  छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी ( Chhattisgarh Govt Jobs ) की जानकारियाँ के लिए हमारे वेबसाइट को प्रतिदिन विजिट करते रहें। 

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 24-12-2021
स्आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25-01-2022
 

रिक्त पदों की जानकारी 


स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी )
स्टेनोग्राफर ( हिंदी )
सहा. ग्रेड 03
भृत

योग्यता , वेतनमान एवं आयुसीमा जिला एवं सत्र न्यायलय रायपुर District Court Raipur Vaacancy  पर आवेदन करने के लिए प्रमुख योग्यता होना चाहिए। 

स्टेनोग्राफर (हिंदी ) पद के लिए :- 

स्टेनोग्राफर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग केअभ्यर्थी लिए न्यूनतम 40% तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 45% के साथ उत्तीर्ण हो तथा डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन (D.C.A.) का प्रमाण पत्र के साथ एमएसवर्ड के साथ इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना अनिवार्य है। 

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद के लिए :-

स्टेनोग्राफर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 40 % तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 45% के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन (D.C.A.) का प्रमाण पत्र के साथ एमएसवर्ड के साथ इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना अनिवार्य है। 


इसे भी पढ़े >> कार्यालय जिला सत्र न्यायधीश सूरजपुर से निकली विभिन्न पदों पर भर्ती। 


सहायक ग्रेड तीन के पद के लिए :-

सहायक ग्रेड तीन के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 % तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 45% न्यूनतम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, 
शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन उत्तीर्ण करने का प्रमाण,
डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन (D.C.A.) का प्रमाण पत्र के साथ एमएसवर्ड के साथ इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान होना अनिवार्य है। 
District Court Raipur Recuitment में चयनित उम्मीदवार को विभाग द्वारा  निर्धारित वेतन 15600 - 49400 एवं 28700 - 91300 एवं 19500 -62000 एवं  भत्ते प्रदान किये। 
जायेंगे 
District Court Raipur Recuitment में आवेदन करने  के लिए आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक  नहीं होना चाहिए। 
आवेदन कैसे करें ( How To ApplyDistrict Court Raipur Recuitment 2021 - 2022 पर आवेदन OFFLINE माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। 

District & Session Court Raipur Vacancy Application Fee 

आवेदन शुल्क 

District & Session Court Raipur Vacancy आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क निचे दिए हुए तालिका पर देख सकते है। 



पद आवेदन शुल्क
स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) 0
स्टेनोग्राफर (हिंदी) 0
सहा. ग्रेड 3 0
भृत 0

 



ADMISSION OPEN 

 Join Now Your Bright Future Important Course 

Tally GST Bussy Accountng DCA PGDCA All Computer Course