CG GOVT JOBS 2021: छत्तीसगढ़ विभाग से 106 पदों पर निकली सरकारी भर्ती.........जल्द करे आवेदन।

 


छत्तीसगढ़ के युवा जो 12 वीं पास कर के नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए अच्छी खबर छत्तीसगढ़  सरकार ने रायपुर (नवा रायपुर ) में स्थित छत्तीसगढ़ प्रशासन विभाग से मंत्रालय के लिए 106 पदों पर निकाली है भर्ती, सभी पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पूरी होगी। 

छत्तीसगढ़ विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के अनुसार पदों की संख्या इस प्रकार से रहेंगी |  

Cg Vyapam Reqruitment 2021 

पद का नाम पद संख्या
सहायक ग्रेड 3 63
स्टेनो टाइपिस्ट 30
हिंदी व अंग्रेजी लेखक 13

इन  सभी पदों के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार 12 वीं पास या जिनकी पुराणी हायर सेकंडरी है तो उनको साथ में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। 

स्टेनो टाइपिस्ट की संभावित तिथि 19.12.2021 को परीक्षा हो सकती है जिसमे स्टेनो टाइपिस्ट के लिए 9 पद अनुसूचित जनजाति, 4 पद अन्यपिछडा वर्ग, 3  पद अनुसूचित जाति तथा 14 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है | इसकी परीक्षा संभावित 26 दिसम्बर 2021 को हो सकती है। 

शीघ्र लेखक हिंदी पद के लिए 13 पदों में से 3 अनुसूचित जनजाति के लिए तथा अन्य पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है इसकी परीक्षा संभावित 26 दिसम्बर  हो सकती है। 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक  मण्डल  ऑफिसियल वेबसाइट  CVYAPAM.CGSTATE.GOV.IN

हमसे जुड़ें 


WHATSAPP FACEBOOK TELEGRAM LINKDIN INSTAGRAM
CLICK CLICK CLICK CLICK CLICK