CG Scholarship (Post matric) 2021-22 Submition of last date छत्तीसगढ़ पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप 2021-22 Chhatisgarh Scholarship 2021 Post Matric Apply Online Application Form

छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक्स स्कॉलरशिप फॉर्म 2021 हेतु तिथि जारी इस दिन से करे ऑनलाइन आवेदन ये है छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक्स फॉर्म भरने की न्यू वेब साईट ओपन  है | 


वर्ष 2021-22 में अध्ययन कर रहे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियां जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक्स छात्रवृति की पात्रता रखते है उन्हें सूचित किया जाता है की शिक्षा सत्र 2021-22 में ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक्स छात्रवृति कक्षा 12 वीं से उच्चतर के पंजीयन, स्वीकृति एवं विवरण की कार्यवाही सीजी पोस्ट मैट्रिक्स स्कॉलरशिप पोर्टल 2021 के माध्यम से किया जाना है, जो भी विद्यार्थी इस वर्ष की स्कॉलरशिप के लिए पात्रता रखते है वो अंतिम दिनाक से पूर्व आवेदन प्रस्तुत कर सकते है | 

  Important Dates Of CG Scholarship Portal 2021-22

विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन करने की तिथि  30-11-2021
सीजी पोस्ट मैट्रिक्स स्कॉलरशिप भरने की तिथि 30-11-2021
ड्राफ्ट प्रपोसल लॉक करने की तिथि   01-112021 से 10-12-2021
सेक्शनआर्डर  लॉक करने की तिथि  01-11-2021 से 20-12-2021
Disburse शासकीय / अशासकीय 25-12-2021
ऑफिसियल वेबसाइट CLICK

Scholarship Form के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  1. स्थायी जाति प्रमाण पत्र 
  2. निवास प्रमाण पत्र 
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. 10 वीं रिजल्ट 
  5. 12 वीं रिजल्ट 
  6. अंतिम उत्तीर्ण वर्ष का रिजल्ट 
  7. बैंक पासबुक 
  8. आधार कार्ड 
  9. मोबाईल एवं ईमेल आई डी
  10. कॉलेज की फीस रसीद 
NOTE : सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी में स्वयं की प्रमाणित कर के जमा जमा करना अनिवार्य है 

Scholarship Form भरने की प्रक्रिया :-

सबसे पहले Google में CG SCHOLARSHIP PORTAL 2021 सर्च करें |

पहले आये वेबसाइट को क्लिक करें 


Note : यदि आप पहले Register कर चुके है तो login पर क्लिक करे और नहीं किये है तो Register Yourself में क्लिक करे | 

फिर दिए हुए Images के अनुसार अपना डिटेल feel करें | 
अपना नाम / पिता /माता का नाम डालें | 



प्रोफाइल डिटेल में जन्म तिथि, लिंग ,जाति भरे | 



Personal Detail में आधार कार्ड नंबर, मोबाईल नंबर, E MAIL डालें | 

Permanent Addres में अपना सही पता डालें जहा से आप belong करते है | 



Create Your Login Password में एक नया पासवर्ड बनाये जिसे आप याद रख सके उसी से ही लॉगिन कर पायेंगे | 

किनको नया फॉर्म भरना होगा :-

ऐसे विद्यार्थियाँ  जो अभी अभी 12 वीं पास होकर कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लिए है या प्रवेश लेने वाले है सिर्फ उन्हें ही नया फॉर्म भरना है | 

 कीन्हे नवीनीकरण है :-

ऐसे विद्यार्थी जो प्रथम वर्ष पास होकर द्वितीय वर्ष में गए हो या द्वितीय वर्ष में पास होकर अंतिम वर्ष में गए हो  ही नवीनीकरण करना होगा | 
नवीनीकरण करने के लिए छात्र /छात्रा को अपनी पुरानी लॉगिन आई डी तथा पासवर्ड इंटर कर के Scholarship Form भर सकते है | 

आवश्यक वेबसाइट लिंक्स

 

CG SCHOLARSHIP PORTAL 2021-21
Official Website CLICK HERE
Register Your Self CLICK HERE
Login Page CLICK HERE
Forgot ID/Password CLICK HERE

प्रवेश प्रारंभ 



CG Scholarship Form
Cg Post Matric Scholarship
DTE CG Scholarship
CG Scholarship Form 2021-22
CG Scholarship Last Date
Scholarship Form Kaise Bharen In Hindi
छात्रवृति फॉर्म 2021-22