Jobs In CryptoCurrency In India, Cryptocurrency की दुनिया में नौकरी की बारिश अभी करे APPLY, 75 लाख तक मिल सकती है सैलरी

 Jobs In CryptoCurrency In India 


CryptoCurrency सेगमेंट में देश में अभी 10 हजार से ज्यादा टेक एक्सपर्ट्स की भर्ती हो सकती है  क्रिप्टो करेंसी की कंपनी में सैलरी की बात करें तो शुरआती में सैलरी 12 लाख होती है ,

यदि CryptoCurrency technology में आप भी इन्ट्रेस्ट रखते है तो यह नौकरी आप भी प्राप्त कर सकते हैं.हमारे देश भारत में CryptoCurrency सेगमेंट में करीब 10 हजार लोगों की जरुरत है, देश में कई सारे कर्रेंसियो का एक्सचेंज हो रहा और उनका कारोबार तेजी से फल फुल रहा है, स्टाफिंग फर्म Xpheno के रिपोर्ट के अनुसार केवल मुंबई, बेंगलुरु, और गुरुग्राम में 6000 से जादा टेक एक्सपर्ट की जरुरत है, इस Vacancy में अच्छे सैलरी की ऑफर दी जा रही है.



CryptoCurrency Sigment में नौकरी के इच्छुक है तो ब्लोक चेन Technology की जानकारी होनी बहुत जरुरी है, इसके अलावा मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट, सिक्योरिटी इंजीनियर, रिपल एक्स डेवलपर्स, फ्रंट एंड बेक इंड डेवलपर्स की भी बड़ी मांग है, Times Of India में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक, RippleX एक ग्लोबल पेमेंट प्लेटफोर्म है जो क्रिप्टो करेंसी डेवलपर्स और यूजर्स के बिच ट्रांजेक्सन को स्थापित करता है, इसी पेमेम्न्त प्लेटफोर्म की मदद से किसी भी नेट्वर्क पर और किसी भी करेंसी में पेमेंट भेजा और प्राप्त किया जाता है |




10 लाख से 50 लाख तक की सैलरी

CryptoCurrency की कंपनीयों में सिक्योरिटी इंजीनियरों की उनके अनुभव के आधार पर 11 – 25 लाख होती है, और मिल्ड लेवल का अनुभव होने पर 25 – 35 लाख और यदि 8 साल से जादा अनुभव होने पर 35 – 50 की शैलरी मिलती है,

फ्रंट इंड डेवलपर्स के लिए शुरुआती सैलरी 13-30 लाख, फिर 30 – 50 लाख और सीनियर लोगो के लिए 50 – 75 लाख सैलरी हो सकती है |




12 लाख से 75 लाख सैलरी

CryptoCurrency की कंपनीयों में नौकरी करने वाले लोगों को लाखो की सैलरी ऑफर की  जाती है, यह 12 – 15 लाख से सुरु होती है और अनुभवी लोगों को 70 – 80 लाख तक की सैलरी मिलती है ब्लॉक चेन स्पेशलिस्ट के तौर पर अगर किसी के पास 2 – 5 साल का अनुभव हो तो आपकी सैलरी 13 – 30 लाख के बिच होती है, 5-8 साल का अनुभव होने पर 30-50 लाख की सैलरी 8-12 साल की अनुभव में होने पर 50-75  लाख की सैलरी हो सकती है|

एक्सपर्ट की आवश्यकता

CryptoCurrency जॉब मार्केट में पिछले कुछ सालो में बहुत तेजी देखि गयी है, एमेजॉन और एप्पल जैसी दुनिया की दिग्गज कम्पनीयों ने इसमे इंटरेस्ट दिखाया है जिसकी वजह से निवेसको का भरोशा बढ़ा है, CoinDCX भारत का पहला cryptocurrency Unicorn है |

कंपनी ने कहा है की वह ऐसे लोगो की हायरिंग कर रही है जो इसके टेक्नोलोगी (technology) को अपग्रेड कर के अडवांस बना सकें |


 
realme narzo 30 (Racing Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) - MediaTek Helio G95 processor I Full HD+ display with No Cost EMI/Additional Exchange Offers
  Colour:Racing Blue    
     Size name:6GB      
   Style name:With offer    


<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=yash10f-21&language=en_IN&marketplace=amazon&region=IN&placement=B099SJHHQL&asins=B099SJHHQL&linkId=75e19ed0e3ed24cb95be46727172cf46&show_border=true&link_opens_in_new_window=true"></iframe>